सितंबर में कौन-कौन से ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं,-
शुक्र का तुला राशि में परिवर्तन (Venus Transit in Libra)
सितंबर माह का पहला राशि परिवर्तन तुला राशि में होने जा रहा है. यह राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को तुला राशि का स्वामी माना गया है. पंचांग के अनुसार 06 सितंबर 2021 को शुक्र का तुला राशि में प्रवेश होगा.
मंगल का कन्या राशि में परिवर्तन (Mars Transit in Virgo)
06 सितंबर को तुला राशि के साथ कन्या राशि में भी बड़ा परिवर्तन होगा. इस दिन ग्रहों के सेनापति मंगल, कन्या राशि में आ जाएंगे. मंगल का कन्या राशि में गोचर सभी राशियों को प्रभावित करेगा.
गुरु का मकर राशि में परिवर्तन (Jupiter Transit in Capricorn)
सितंबर 2021 का सबसे बड़ा परिवर्तन मकर राशि में होने जा रहा है. पंचांग के अनुसार 14 सितंबर 2021 को गुरु मकर राशि में परिवर्तन करेंगे. वर्तमान समय में गुरु, कुंभ राशि में वक्री होकर गोचर कर रहे हैं. गुरु मकर राशि में नीच राजयोग बनाएंगे. मकर राशि में गुरु, शनि देव की युति होने जा रही है.
सूर्य का कन्या राशि परिवर्तन (Sun Transit in Virgo)
17 सितंबर 2021 को ग्रहों के अधिपति यानि नवग्रहों के राजा सूर्य देव राशि परिवर्तन करेंगे. सूर्य इस दिन कन्या राशि में परिवर्तन करेंगे. इसे कन्या संक्रांति भी कहा जाता है.
बुध का तुला राशि में परिवर्तन (Mercury Transit in Libra)
22 सितंबर 2021 को तुला राशि में फिर से बड़ा राशि परिवर्तन देखने को मिलेगा, इस दिन वाणी और बुद्धि के कारक, बुध ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे.
बुध वक्री 2021 (Mercury Retrograde 2021)
27 सितंबर 2021 को तुला राशि में बुध वक्री हो जाएंगे. बुध का वक्री होना महत्वपूर्ण माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब कोई ग्रह वक्री यानि उल्टी चाल चलता है तो, उसके फलों में कमी आ जाती है.